दोस्तो जीवन मे कभी काभी कभी ऐसी घटनाये हो जाती की हम कभी कभी सोच मे पड़ जाते है की क्या वो हकीकत था।
दोस्तों ये मेरे दोस्त सुनील की सच्ची घटना है आज से 2 महीने पहले की, मेरा दोस्त सुनील जिसकी उम्र 26 साल के करीब होगी, एक कार Driver था। अक्सर उसे रात को बाहर जाना होता था अगर किसी को कहीं जाना होता था तो, बात एक रात की है जब वो बाहर किसी सुनसान जगह पर रुक कर सिगरेट पी रहा था। वह जगह एकदम सुनसान थी और रात के करीब 12:30 बजे थे। वो आराम से रोड के किनारे बैठ के सिगरेट पी रहा था। तभी यह क्या, उसने देखा की दूर से कोई आ रहा था जिसने बिलकुल सफ़ेद रंग का कुछ पहना हुआ था। जब उसने गोर से देखा तो उसे पता चला की कोई औरत है जिसने सफ़ेद रंग की साड़ी पहनी हुई है और उसके तरफ ही आ रही है। इतने में वो ये सोच के डर गया की उस सुनसान इलाके में कोई औरत आखिर इतनी रात को क्या करेगी। वो उठा और भटपट अपने कार में जाकर एकदम से नीचे छुप गया। जब वो औरत पास से गुजरी तो उसने बहुत मनमोहक खुसबु वाला सेंट लगा रखा था और उसकी साड़ी इतनी लंबी थी की बहुत दूर तक रोड में फैली हुई जा रही थी। ये सब देख कर उसकी डर के मारे हालत खराब हो गई। वो चुप चाप अपने कार से छुप के उसे देखता रहा। अचानक वो कहाँ गई उसे भी पता नहीं चला। फिर उसने फटाफट अपने कार स्टार्ट की और घर चला आया। सुबह होने पर उसने मुझे ये कहानी बताई और कहा की वैसे तो मैं भूत – प्रेत पर विश्वास नहीं करता था लेकिन कल की घटना के बाद मुझे विश्वास हो गया है। उस रात से वो रात को कहीं बाहर जाने से डरता था, और उसके मन में ये सवाल बार – बार उठता था की आखिर वो थी कौन ? बाद में उसे पता चला की रात को उस सुनसान इलाके में चूड़ेल निकलती है और लोंगों को अपने तरफ आक्रसित करने के लिए खुजबू वाला सेंट लागाती है। तो दोस्तों आपको ये कहानी कैसी लगी Comments कर के जरूर बताएं। धन्यवाद !
हम लोग अब अपनी कहानियाँ Youtube पर डालते है ताकि और मनोरंजन हो। अभी हमारा Youtube Channel Subscribe करे यहाँ से --https://youtu.be/KN1WqT_DYRg
वो आखिर थी कौन ?- horror story
Reviewed by Blogger
on
07:32
Rating:
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments: